वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।पांडोली स्टेशन पर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे साथ कूद गई उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बालिका भाग गई लेकिन 3 साल की उसकी छोटी बेटी का पांव कट गया। गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया।
ग्राम पंचायत पांडोली स्टेशन के सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह के अनुसार नीमच निवासी रंजना जैन अचानक दोपहर में उदयपुर- मदार सवारी ट्रेन के आगे कूद गई। हादसे में उसकी 3 वर्षीय पुत्री हितांशी का एक पांव कट गया उसे तत्काल कपासन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गंभीर घायल हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि हालांकि विवाहिता अपनी दोनों ही बच्चियों को साथ लेकर गई थी लेकिन जैसे ही ट्रेन आई आठ वर्षीय बेटी ध्रुवी जैन डर गई और वहां से भाग कर प्लेटफार्म पर पहुंच गई। फिलहाल आत्महत्या करने वाली महिला का शव पांडोली स्टेशन पर रखा हुआ है। सूचना पर चित्तौड़गढ़ से रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपनी दो बच्चियों के साथ सुबह ट्रेन से नीमच की ओर से आई और पांडोली स्टेशन पर उतर गई थी। बड़ी बच्ची इस घटना से इतनी घबरा गई की नाम पता के अलावा कुछ बता नहीं पा रही हैं।
अब पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।