Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-चिरंजीवी योजना से 11 वर्षीय सरमा को मिला नया जीवन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत लाभार्थी का हर मर्ज बिना किसी कर्ज के ठीक हो रहा है। जिले में अब तक 50,000 से अधिक लाभार्थी योजना के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का निशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं। जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे परिवारों को जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाकर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के द्वारा घर-घर जाकर चिरंजीवी योजना की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है एवं योजना में पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिले में योजना से संबद्ध 27 राजकीय एवं 6 निजी अस्पतालों में योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार किया जा रहा है। चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत बेगूं उपखंड की ग्राम पंचायत माधोपुर निवासी 11 वर्षीय सरमा कुमारी पुत्री फोरू लाल के जन्म से ही दिल की बीमारी होने के कारण शारीरिक रूप से बहुत कमजोर थी एवं गत 2 साल से सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होने लगी। जिसकी वजह से उसे जयपुर के नारायणा हार्ट अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और जांच करवाने पर सामने आया की वह दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। जिस हेतु लगभग 2 लाख रुपये तक का खर्चा होना बताया गया।
परंतु परिवार का चिरंजीवी योजना में पंजीकरण होने के कारण सरमा का योजना के अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन किया गया और वर्तमान में मरीज स्वस्थ है। परिवार वालों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!