भारत में टारगेट किलिंग कश्मीर से उदयपुर तक पहुंच चुकी है और अब यह चित्तौड़गढ़ तक नहीं पहुंचे इसके लिए काम करना होगा: डॉ प्रवीण तोगड़िया।
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निंबाहेड़ा। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिसर के संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया आज एक दिवसीय अल्प प्रवास पर निंबाहेड़ा पहुंचे जहां उनका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान बातचीत करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिन्दू युवाओं को संगठन से जुड़कर ‘हिन्दू ही आगे’ सूत्र वाक्य पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बातचीत में बताया कि इसी रूप रेखा के तहत 15 संगठनों के माध्यम से जन सेवा के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, महिला सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों के साथ एक मुट्ठी अनाज योजना के तहत लगातार काम किया जा रहा है। जिससे युवा जुड़कर हिन्दूओं की बेहतरी के लिए काम कर सकते है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में टारगेट किलिंग कश्मीर से उदयपुर तक पहुंच चुकी है और अब यह चित्तौड़गढ़ तक नहीं पहुंचे इसके लिए काम करना होगा। इस दौरान उन्होनें कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। प्रवीण तोगड़िया के निंबाहेड़ा पहुंचने पर कई स्थानों पर तोरण द्वार सजाये गए वहीं जिलाध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।