वीरधरा न्यूज़।बौंली @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र की पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन व खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक धरपकड़ अभियान के तहत रविवार देर रात्रि को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार्यवाही करते हुए सहरावता गांव के पास से 5 ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ कर पुलिस थाने में रखा है। एक अवैध बजरी से भरे डंपर को खिरनी एरिया से पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकार पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं जिनमें से 5 ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ मुकदमा नंबर 45/ 2023 मुकदमा नंबर 46/२3 डंपर के खिलाफ एवं मुकदमा नंबर 47/२३ में एक डंपर चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह डंपर चालक डंपर के ऊपर लाल मिट्टी डालकर नीचे अवैध बजरी परिवहन कर रहा था। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुम लता मीणा ने बताया कि जिला सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध बजरी परिवहन व खनन अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए बौंली पुलिस ने 5 ट्रैक्टर ट्रॉली दो डंपर जप्त किए हैं। उनमें से एक डंपर चालक को गिरफ्तार भी किया गया है। अचानक पुलिस कार्रवाई को देख कर अवैध बजरी परिवहन व खनन करने वालों में हड़कंप मच गया और वह अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी से भरी एवं दो डंपरों को जप्त कर बौंली थाने में रखा है। इनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मुकदमा नंबर 47/ 2023 में डंपर के चालक सुरजलाल माली उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 टोंक थाना सदर को गिरफ्तार किया गया है। यह चालक ऊपर लाल मिट्टी डालकर नीचे अवैध बजरी परिवहन कर रहा था। धरपकड़ अभियान के दौरान टीम में बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुशलता मीणा के साथ एएसआई दौलत सिंह चौकी प्रभारी खिरनी, एवं एएसआई अंबालाल पुलिस थाना बौंली एवं कांस्टेबल गंगाराम, दीपेंद्र सिंह, राजपाल, मोनूराम, भजनलाल, सीटूराम, व अशोक शामिल थे।