वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री ललित दवे।
अजमेर।केन्द्र सरकार की “स्वदेष दर्षन योजना” अन्तर्गत राज्य सरकार भेंजे अविलम्ब आवष्यक प्रस्ताव।
सांसद चौधरी ने प्रदेष के मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को लिखा पुनः पत्र रखी मांग
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने तीर्थराज पुष्कर के सर्वागीण एवं समग्र विकास को दृष्टिगत रखकर केन्द्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की महत्वपूर्ण “स्वदेष दर्षन योजना” अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अविलम्ब आवष्यक प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भिजवानें के लिये प्रदेष के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत एवं मुख्य सचिव उषा शर्मा को गत दिनो पुनः पत्र लिखा। पत्र के द्वारा सांसद चौधरी ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये 4 बिन्दुओं पर सकारात्मक कार्यवाही कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करते हुये अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर में स्थित एतिहासिक एंव विश्वविख्यात भगवान श्री ब्रहमा जी की पावन नगरी और प्राचीनतम धार्मिक स्थल ‘‘तीर्थराज पुष्कर‘‘ का भी सर्वागीण एंव समग्र विकास कराने हेतु आवष्यक महत्ती कार्ययोजना के प्रस्ताव ’’स्वदेष दर्षन योजना’’ अन्तर्गत केन्द्र सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय को भिजवा कर अथवा राज्य सरकार के आगामी बजट वर्ष 2023-24 की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की विभागीय कार्ययोजनाओं अन्तर्गत निम्नांकित कार्याे की महत्ती स्वीकृति जारी करा कर मुझे अनुग्रहित करावे। ताकि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रहमा जी की नगरी की धार्मिक महत्वता एंव देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एंव श्रद्वालुओं के साथ-साथ जन आस्था की भावनाओं का सम्मान बना रहे।
1. तीर्थराज पुष्कर सरोवर में पर्याप्त एंव स्वच्छ जल आपूर्ति की सुनिश्चिता के साथ-साथ सीवरेज के गंदे पानी की आवक को सरोवर मे जाने से रोकने की महती ठोस योजना बनाकर अविलम्ब क्रियान्विति कराई जाये।
2. तीर्थराज पुष्कर स्थित पुष्कर सरोवर की श्रद्वालुओ द्वारा पुजा अर्चना करने के पश्चात उसके घाटो एंव परिक्रमा मार्ग की स्थिति अत्यन्त खराब एंव बदहाल होने से परिक्रमा करने में अत्यंत कठिनाईओं का सामना करना पड रहा है। इस हेतु सक्षम कार्यवाही कर घाटो एंव परिक्रमा मार्ग का जीर्णोद्वार कराया जाये।
3. तीर्थराज पुष्कर स्थित सीवरेज लाईन लगभग 35-40 वर्ष पूर्व बिछाई गई थी उसकी स्थिति वर्तमान में जनसंख्या विस्तार के कारण अत्यंत खराब एंव जगह-जगह सीवरेज लाईन जाम हो गई है जिसके फलस्वरूप स्थानिय वांशिदों के साथ-साथ देशी-विदेशी श्रद्वालुओं एंव पर्यटकों का कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है। अतः सीवरेज लाईन का मरम्मतीकरण कार्य अतिआवश्यक है।
4. तीर्थराज पुष्कर एंव इसके आस-पास स्थित धार्मिक, ऐतिहासिक एंव प्राचिनतम मंदिरों को पर्यटन स्थलो को एक कॉरिडोर बनाकर विकसित करानें की महती योजना बनाई जाये जिसमें ईको टूरिज्म के अन्तर्गत मझेवला ग्राम पंचायत कडैल तहसील पुष्कर स्थित व्यापारिक, भौगोलिक एंव सामरिक दृष्टि से प्रसिद्व स्थल पीह की घाटी एंव धूलेठ की घाटी दोनो ही घाटियों को वन एंव पर्यटन विभाग के अन्तर्गत विकसित एंव जीणोद्वार कार्य सम्मिलित करावे। और इस हेतु भी आवश्यक बजट जारी करावे।
अतः उपरोक्त चारो बिन्दूओं पर अविलम्ब ठोस कार्यवाही करातें हुये संबधित मंत्रालय/विभागीय योजनान्तर्गत आवष्यक प्रस्ताव संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली को भेज कर सक्षम वित्तिय स्वीकृतियां आगामी बजट वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जारी करा कर मुझे व्यक्तिषः अनुगृहित करावे। ज्ञात रहें कि सांसद चौधरी ने उक्त विषय पर संसद में बजट सत्र 2022 में शुन्यकाल के दौरान मुद्दा उठाया था। और इस संबध मे केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जी. किषन रेड्डी ने सांसद चौधरी को पत्र देकर राजस्थान सरकार द्वारा आवष्यक कार्यवाही हेतु पत्र अग्रेषित कर तदनुसार प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाना बताया है। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक आवष्यक प्रस्तावों को भेजा नहीं गया है।