राज्यमंत्री जाड़ावत ने की बजट की जमकर तारीफ, कहा ऐसा बजट राजस्थान तो क्या विश्व के इतिहास में किसी प्रदेश का नही आया है।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान बजट 2023 पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित इस बजट को लेकर जमकर तारीफ करते हुए कहा है की ऐसा बजट राजस्थान तो क्या विश्व के इतिहास में किसी प्रदेश का नही आया है बजट से हर वर्ग लाभान्वित होगा, पेपर लीक की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए एसओजी के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स के गठन की घोषणा से इसे मामले को रोकने के लिए बड़ा कदम होगा, निगम, बोर्ड, आयोग विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी ओपीएस दायरे में लाने से कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला किया है पदोन्नति के लिए सरकारी कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट स्वागत योग्य कदम है।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बजट में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चित्तौड़गढ़ में संस्कृत महाविद्यालय खुलेगा, चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भदेसर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, चित्तौड़गढ़ में चिकित्सा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए खुलेगा सेटेलाइट हॉस्पिटल, सेमलपुरा से विजयपुर की 30 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण, चितौड़गढ़ जिले में तकनीकी शिक्षा के विस्तार हेतु चित्तौड़गढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में नोन इंजीनियरिंग शाखा शुरू की जाएगी, चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के चंदेरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत, चितौड़गढ़ रामद्वारा संत रमताराम के किया पैनोरमा निर्माण का आग्रह जिस पर भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में बनेगा राम स्नेही संप्रदाय संतों का पैनोरमा का निर्माण होगा इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में इस बजट में काफी कुछ मिला है।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा 25 लाख दुर्घटना बीमा 10 लाख ईडब्ल्यूएस वर्ग का मुक्त बीमा मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय इस बजट का मास्टर स्ट्रोक है यहां तक कोरोना में अनाथ हुए बच्चो को बालिग होने के साथ सरकारी नौकरी देना एक बड़ा संबल प्रदान करने वाला कदम साबित होगा जिससे यह जनहितेशी बजट को परिभाषित करता है घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देना, किसानो को 2000 यूनिट बिजली फ्री देना, मनेरगा में 125 दिन का रोजगार, मनरेगा से जुड़े परिवारों को महात्मा गांधी मिनिमम पेंशन योजना लागू कर 1000 रुपए की घोषणा, 30000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपए में घरेलू सिलेंडर, महिलाओ को 50% रोडवेज बसों में रियायत, 8000 आंगनवाड़ी 2000 मिनी आंगनबाड़ी खोलना, 17 लाख आंगनवाड़ी बच्चो को 2-2 निशुल्क यूनिफॉर्म, RTE के अंतर्गत अब छात्राओं के साथ छात्रों को भी निजी विद्यालयों में 1 से 12 तक निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, यूवाओ के लिए 500 करोड़ का विकास कल्याण कोष, RPSC के लिए 50 करोड़ का प्रावधान, स्टूडेंट के लिए 75 किमी की यात्रा निःशुल्क, यूवाओ को खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी, 100 करोड यूवाओ के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च करना, सभी भर्ती परीक्षाओ को वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद निशुल्क करना, जिला मुख्यालय पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को आवासीय सुविधा, अगले साल 100 मेगा जॉब फेयर लगाने के घोषणा, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1000 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सावित्री बाई फुले वाचनालय अब जिलों के साथ समस्त ब्लॉक मुख्यालय की घोषणा, हर जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोलना, 2000 इंदिरा रसोई, अधिस्विकृति पत्रकार वर्ग को टैबलेट एवं लैपटॉप की घोषणा, संविदाकर्मी को नियमित करना, इस साल 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा, अयोध्या, सम्मेदशिखर सहित अन्य तीर्थ यात्रा को जोड़ना जो रजिस्ट्रेशन करा चुके है और बाकी है उन्हे भी यात्रा करवाना, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को पाँच करोड़ प्रतिवर्ष देने की घोषणा, प्रति वर्ष 30000 बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी, 5 लाख भूमिहीन कृषकों को 5 हज़ार रुपए प्रति परिवार देना, पारदर्शिता लाने के लिए किसान ख़ुद मोबाइल एप से गिरदावरी करना, एक लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाएँगे, सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण की घोषना, सरंक्षण के लिए एक लाख युवाओं को प्रशीक्षण मिलेगा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना सभी वर्ग को समर्पित इस बजट सभी क्षेत्र को सौगात दी है।