Invalid slider ID or alias.

भदेसर-बाल स्वास्थ्य शिविर में 219 का किया उपचार।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादसोड़ा परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत खण्ड स्तरीय बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आए छात्र-छात्राओं का उपचार जिला मुख्यालय एवं ज़िले के अन्य संस्थानों से आए विशेषग्यों ने किया।
बीसीएमओ डॉ भूपेश अरोड़ा ने बताया की इस शिविर में पूर्व में सभी विद्यालय स्तर एवं आंगनबाड़ी एवं पर आरबीएसके की दोनों टीमों द्वारा की गई स्क्रीनिंग से रेफर हुए बच्चों को विशेषज्ञ द्वारा जाँच एवं उपचार करवाने के लिए शिविर स्थल पर बुलाया गया।
शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज मीणा, दन्त चिकित्सक डॉ वर्षा यादव, नेत्र सहायक डॉक्टर हाजी मोहम्मद , डॉ आलिम मोहम्मद, डॉ सुशील यादव चिकित्सक, डॉ शकील अली जैदी आयुष चिकित्सक, डॉ रमा दाधीच कैम्प में ने सक्रिय सहयोग दिया।
शिविर में कुल 219 का उपचार किया।
3 छात्र-छात्राओं को उच्च संस्थान हेतु रेफर किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे कैम्प के सफल आयोजन के लिए बीसीएमओ ने ब्लॉक कार्यालय के सभी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!