मालवीय लोहार समाज के अष्टम सामूहिक विवाह में 40 जोड़ों ने साथ में जीने मरने की कसमें खाते हुए परिणय सूत्र में बंधे।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास महासमिति 16 चोखला उदयपुर संभाग का अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन डूंगला में पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कड़ाके की सर्दी में सवेरे 6 बजे लोहार समाज की महिलाएं एवं दूल्हा दुल्हन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड के पास पहुंचे। जहाँ से कलश यात्रा के साथ बंदोली ठीक 7:30 बजे नगर भ्रमण के लिए डीजे एवं गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। साथ में सभी जोड़ों के रिश्तेदार समाज के पदाधिकारी चोखला अध्यक्ष एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिंदोली में मौजूद रहे। बिंदोली में डीजे की धुन पर महिलाए नाचते गाते आगे बढ़ रही थी। करीब 2 घंटे के नगर भ्रमण बाद विवाह स्थल पर पहुंची। जहाँ पर मुहूर्त के अनुरूप तोरण की रस्म पूरी हुई। तोरण पश्चात सभी जोड़ों को पाणिग्रहण संस्कार के लिए नंबर वाइज स्थापित चवरी में बिठाया गया। तत्पश्चात मांगलिक क्षणिकाएं की रस्म प्रारंभ हुई। जिसमें मोठड़ा बंधन, सासू जी द्वारा धूमल मुसल, वर पूजन, वर-वधू द्वारा वरमाला कार्यक्रम, विवाह मंडप प्रवेश, वर द्वारा गणपति पूजन, अग्नि स्थापना, स्वस्तिवाचन हवन, अंगूठी पूजन कन्यादान, हस्त मिलाप,फेरे सप्तपदी प्रतिज्ञा कहानी, वर द्वारा मांग भरना, आशीर्वाद वचन, दोवडा विंमाक, विश्राम एवं वर-वधू का भोजन मंडप विसर्जन विदाई एवं प्रस्थान आदि रस्मों के साथ भव्य मालवीय लोहार समाज का अष्टम विवाह सम्मेलन पूर्ण हुआ। जिसमें विशेष मेहमान राज्यमंत्री जगदीश राय श्रीमाली, चित्तौड़गढ़ एडीएम गीतेश मालवीय, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, विधायक बड़ीसादड़ी ललित ओस्तवाल, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, प्रधान प्रतिनिधि हीरा लाल मीणा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड, केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष यशवंत मालवीय, 16 चोकला विवाह प्रमुख नंदकिशोर लोहार निकुंभ, महामंत्री सुखलाल लोहार, सचिव भंवरलाल साकरोदा, कोषाध्यक्ष मांगीलाल नांदवेल समाज के स्थानीय कार्यकर्ता नवयुवक मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहार, खेल संयोजक मदन लोहार,16 चोकला संगठन मंत्री गिरिराज लोहार, सलाहकार समिति के सभी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, भोजन व्यवस्था समिति के सदस्य आदि के परिश्रम से इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में चार चांद लगे। सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी मालवीय लोहार समाज कल्याण एवं विकास समिति के पदाधिकारियों ने भी विवाह सूत्र में बंधे नव युगल को हार्दिक बधाई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में 16 चोखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लोहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।