Invalid slider ID or alias.

नगर परिषद का ठेकेदार नहीं कर रहा 4 माह से भुगतान, बड़ी संख्या मे महिला मजदूर पहुंची श्रम विभाग कार्यलय।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। नगर परिषद चितौडगढ के द्वारा जिस ठेकेदार को नगर के विभिन्न पार्को में साफ सफाई, रख रखाव का ठेका दिया गया, उस ठेकेदार द्वारा महिला मज़दूरों आदि का पिछले चार माह से भुगतान नही करने से
अनेको महिलाओ ने नगर परिषद, जिला कलेक्टर तथा श्रम विभाग में शिक़ायत देकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की।
पिछले दो बार की तारीख देने पर भी ठेकेदार उपस्थित नही हूआ।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया की गुरुवार को बडी संख्या में महिला मजदूरों ने श्रम विभाग कार्यलय पर उपस्थित होकर ठेकेदार को बुलाने व बकाया भुगतान दिलाने हेतु जिले के उप श्रम आयुक्त से मांग करने पर ठेकेदार जो कि उदयपुर का है उपस्थित होने हेतु फोन पर निर्देश दिये है।
इधर मजदूर महिलाओ का कहना है कि हमारा भुगतान नही होने तक श्रम विभाग तथा जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देगें।

Don`t copy text!