वीरधरा न्यूज़।डूंगला@डेस्क।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र के ग्राम गरावला से भगवान जगदीश की बरात माता तुलसी से विवाह के लिए रवाना हुई। जानकारी में गरावला के समाज बंधुओं द्वारा बताया गया कि भगवान जगदीश बरात समस्त पुष्करना समाज द्वारा गरावला से पिराणा माता तुलसी विवाह के लिए रवाना हुई। डूंगला पहुंचने पर भगवान जगदीश की बारात का भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड के नेतृत्व मे पलक पावडे बिछाते हुए भगवान जगदीश की बरात का भव्य स्वागत सत्कार किया। ईस मौके पर सिद्धार्थ तातैड द्वारा श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट कर व बारातियों को तिलक लगा उपरना पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर सिद्धार्थ ने बताया कि यह मेरा परम सौभाग्य है की ठाकुर जी की बारात की अगवानी करने का मौका मिला। ऐसा अवसर दुर्लभ व्यक्ति को ही मिल पाता है। भगवान ठाकुर जी ने मुझे धर्म लाभ का यह मौका दिया । ठाकुर जी ने मुझे दिया वह उन्हीं के चरणों में समर्पित किया।
इस अवसर पर बड़े साजन समाज अध्यक्ष महेश तातेड, वार्ड पंच गजेंद्र तातेड, जानकी लाल खंडेलवाल, वैभव पुष्करणा, सुरेश दाणी, निवेदन लोढ़ा, मुकेश रावत, ललित जारौली सहित कई लोग मौजूद थे| गरावला के सभी धर्म प्रेमी बंधु डीजे के साथ नाचते गाते धूमधाम से ठाकुर जी की बरात लेकर पिराणा पहुंचे। जहां पर भगवान जगदीश की तुलसी माता से विवाह रस्म पूरी होगी। पुष्कर समाज के ग्रामीणों ने अपना अहोभाग्य बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने का मौका मिल रहा है।