वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।चित्तौड़ – उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल विराट के पास दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। 4 लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया जबकि दो का भादसोड़ा में इलाज चल रहा है। ट्रैवल्स बस चालक सहित दो जनों को उदयपुर रेफर किया गया। यह बस उत्तर प्रदेश के कानपुर से मजदूरों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी कि रास्ते में नेशनल हाईवे के बीच पौधों को पानी पिला रहे ट्रैक्टर टैंकर में जा घुसी। दुर्घटना में पौधों को पानी पिला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम गिला भदेसर सहित भादसोड़ा पुलिस थानाधिकारी रविंद्र सेन मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। डूंगला और भादसोड़ा से एंबुलेंस बुलाई गई। सात घायलों को भादसोड़ा सीएचसी लाया गया जहां ट्रैक्टर टैंकर के पीछे पानी पिला रहे पारलिया गांव के 28 वर्षीय दिनेश जोगी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अशोक कुमार बुधराज शैलेश सहित चार जनों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बस ड्राइवर मुरैना मध्य प्रदेश के 50 वर्षीय प्रितपाल सिंह कुशवाहा सहित दो घायलों को उदयपुर भेजा गया जहां बस चालक की हालत गंभीर बनी रहने से इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों से पता चला है कि यह लोग कानपुर इलाके के हैं और मजदूरी के लिहाज से कल रात अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। मृतक बस चालक का पोस्टमार्टम उदयपुर में परिजनों के पहुंचने पर होगा।