Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- शहर के गांधीनगर में सामाजिक अंकेक्षण हुआ आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर में सामाजिक अंकेक्षण की वार्ड सभा का आयोजन किया गया।
भदेसर के ब्लाॅक रिसोर्स पर्सन इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन एवं पर्यवेक्षक अनिल गार्डन की उपस्थिति में शहर में पहली बार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन आवास योजना गांधीनगर चित्तौड़गढ़ की वार्ड नंबर 34 व 36 का EWS के 304 फ्लेट का सामाजिक अकेक्षण दिनांक 1 फरवरी से 3 फरवरी तक किया गया 4 फरवरी शनिवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसके अध्यक्षता नगर परिषद् चित्तौड़गढ़ के आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने की। डीआरपी अनिल गार्डन एवं बीआरपीयो ने रिपोर्ट पढ़कर आवंटी व वार्ड सभा को पेश की जिसमें आवंटी को एक फ्लेट के 2 लाख 64 हजार 2 सौ 16 रुपए जमा करने थे जिसमें से कुछ आवंटियों ने 3 लाख रुपए से भी ज्यादा जमा करवा दिए साथ ही आवंटी द्वारा लिखित में शिकायते दर्ज करवाई गई जिसमें फ्लेट में सिलन, दरवाज़ें, पीने का स्वच्छ पानी, कचरा पात्र,ज्यादा रुपये जमा होना, सुचना बोर्ड नहीं होना आदि थी।
इस अवसर पर एईएन नरेंद्र सिंह, जेईएन भरत कुमार जाट, पार्षद रामगोपाल लोहार, हेमा कन्ट्रक्शन से साईट इंजीनियर धर्मेन्द्र चौधरी, बीआरपी सुरेश सालवी, कैलाश पारीक, हिना बानु, गायत्री शर्मा, सुनिल टाक, उदय लाल गर्ग, मंजीत शर्मा, गोपाल भील, पिंकी मेघवाल, आशा लोहार, सुशिला धाकड़ सहित आवंटीगण एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!