निंबाहेड़ा में बंटी आंजना हत्याकांड दुर्भाग्यपूर्ण भाजपा नेता कर रहे हैं ओछी एवं हल्की राजनीति कैबिनेट मंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास: राज्यमंत्री जाड़ावत
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में बंटी आंजना की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत एवं काग्रेस नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का हत्याकांड दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन जिस तरह से भाजपा नेता श्री चंद कृपलानी, अशोक नवलखा एवं अन्य भाजपा नेताओ ने प्रशासन पर दबाव बनाकर कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना की छवि धूमिल करने हेतु उनका एवं उप प्रधान विक्रम आंजना का नाम परिवाद में दर्ज कराया जबकि दर्ज एफआईआर में कही उनका जिक्र नहीं था।
उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर जिस प्रकार से ओछी एवं घटिया राजनीति का परिचय देते हुए परिवाद दर्ज कराया है उससे साफ जाहिर होता है कि कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा कराए गए विकास कार्यों से बौखलाकर भाजपा नेता उनकी छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र कर यह मामला दर्ज कराया है राज्य मंत्री ने कहा है कि पुलिस प्रशासन को दबाव में आकर इस तरह का मामला दर्ज नहीं करना चाहिए था जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सख्त निर्देश है की पुलिस शीघ्र आरोपीयो को गिरफ्तार कर पर्दाफाश करेगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा किंतु नृशंस हत्या को राजनीति रंग देने का प्रयास भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है भाजपा को ऐसे ओछे हथकंडे नहीं अपनाकर मामले का राजनीतीकरण नही करके कानून को अपना काम करने देकर पुलिस की स्वतंत्र रूप से कार्य करने में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए।
नवरतन जीनगर ने बताया कि संवेदना व्यक्त कर भाजपा द्वारा ओछी राजनीति की भर्त्सना करने मे नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, ग्रामीण पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता देवी योगी, रमेश नाथ योगी, उप सभापति कैलाश पंवार, आनंद कंवर सांधू, भंवर लाल धाकड, हाथ से हाथ जोड़ के समन्वयक महेंद्र शर्मा, मोहन सिंह भाटी, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, यूथ कांग्रेस पुर्व लोकसभा अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावात, वरिष्ठ नेता भंवर लाल धाकड, जिलाध्यक्ष नवीन सिंह तवर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद सुमंत सुवालका, जिला कांग्रेस महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़, जाकिर हुसैन शहर प्रवक्ता राजेश सोनी सेवादल ज़िला अध्यक्ष मोहनलाल गाडरी ब्लॉक अध्यक्ष केलाश गाडरी जाफर खेड़ा सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा किए जा रही ओछी राजनीति की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।