वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
शम्भूपुरा। पाटनीया गांव में 3 दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत कल शुक्रवार को कलश यात्रा से होंगी।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की शुक्रवार सुबह 8 बजे से चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होंगी जिसमे महिलाए सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी, कलश यात्रा गांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए हवन स्थल पर पहुंचेगी।
यहाँ लगातार 3 दिन हवन व पूजा पाठ होगा जिसके बाद 5 फ़रवरी रविवार को चारभुजा नाथ मंदिर पर कलश चढ़ाया जायेगा साथ ही नवनिर्मित नीलकंट महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना होंगी एवं वीरतेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापना भी होंगी, इस भव्य आयोजन में श्री श्री 1008 रामदयाल जी महाराज सहित कई संत आचार्य एवं आसपास के गाँवो से ग्रामीण शामिल होंगे।