केन्द्रीय आम बजट पर प्रतिक्रिया महिलाओं के हाथ मजबूत करने का प्रयास, मध्यमवर्ग को मिलेगी राहत: वंदना वजीरानी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। वंदना वजीरानी प्रबंध निदेशक चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक लि. ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की लोकसभा में बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट महिलाओं एवं मध्यम व कमजोर वर्ग के लिए समर्पित कहा जा सकता है। ये बजट महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और परिवार के दायित्व निर्वहन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होगा। करमुक्त आय की सीमा 7 लाख रूपए कर देने से मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी एवं घर खर्च के लिए अधिक राशि उपलब्ध होगी। केन्द्र सरकार द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की पहल भी सराहनीय है। इसमें महिलाओं को दो लाख रूपए की बचत पर सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत खाते में रखी जाने वाली राशि की सीमा 4.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 9 लाख रूपए कर देने से इस वर्ग के नागरिकों को लाभ होगा एवं वह अधिक राशि को भविष्य के लिए सुरक्षित रख पाएंगे। बजट में कई ऐसे प्रस्ताव पेश हुए है जिनके प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रभावों से महंगाई से लड़ने में भी एक आम गृहिणी के हाथ मजबूत होंगे। केन्द्र सरकार का ये बजट वैश्विक स्तर पर वर्तमान आर्थिक हालात को देखते हुए स्वागत करने योग्य है।