वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी।उपखंड मुख्यालय के रामेश्वर धाम मंदिर परिसर के मैदान में नावां स्टूडेन्ट क्लब द्वारा आयोजित 41वीं शहीद स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को कबड्डी मैच करवाये गये। स्टूडेंट क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान साहब ने बताया कि शहीद स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के शानदार समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह पंचायत समिति सदस्य मोतीराम बाज्या रहे व अध्यक्षता स्टूडेंट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रेमचंद सांखला, नावा सोशल सर्विस सोसायटी के संरक्षक सत्यनारायण लढ़ा, नावा स्टूडेंट क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, रामेश्वर धाम मंदिर पुजारी भरत जोशी, सलीम खां, स्टूडेंट क्लब सचिव दशरथ सिंह राठौड़, फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष व पत्रकार मनोज गंगवाल, पत्रकार गोपाल लाल कुमावत,कन्हैया लाल शर्मा, रोहित गुर्जर, कृष्ण पारीक सहित विभिन्न कबड्डी टीमों के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोतीराम बाज्या ने कहा कि खेलकूद प्रेम और सौहार्द के प्रतीक है। अत: खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया व खिलाड़ियों को खेल के साथ देश सेवा के लिए भी प्रेरित किया गया। मंच संचालन अशोक पारीक ‘अटल’ ने किया। इस प्रतियोगिता के सारे मैच में रैफरी की भूमिका दशरथ सिंह राठौड़, रोहित गुर्जर ने निभाई जिनके निष्पक्ष सटीक निर्णय को देखकर दर्शकों का मन मोहा। इस प्रतियोगिता में टाइम कीपर महेंद्र गुर्जर, स्कोरर लोकेन्द्र गुर्जर, लाइनमैन राहुल ओर सलीम खां रहे। उद्घाटन मैच – के.के क्लब नावां सिटी और श्री बालाजी कैफे नावां सिटी के मध्य खेला गया। जिसमे के.के क्लब नावां सिटी विजेता रही। फाइनल मैच सेवन स्टार कुचामन सिटी और देव नारायण होटल नावां सिटी के मध्य बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में देवनारायण होटल नावां सिटी की ओर से डिफेन्डर रोहित गुर्जर, महेंद्र गुर्जर ने अपनी टिम जीताने की भरसक कोशिश की बलराम,योगेश कुमावत, धर्मेंद्र गुर्जर ने कुचामन सिटी टिम अंकों के अंकुस लगाने के लिए बहुत ही शानदार पकड़ का प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया। कुचामन सिटी टिम की ओर से डिफेन्डर मोनू खां, सुरेंद्र, महेंद्र ने अच्छा डिफेंस करके अपनी टिम को अच्छी बढ़त दिलाकर 45–22 अंक बनाकर अपनी टिम को 23 अंको से विजय श्री का ताज पहनाया। देव नारायण होटल नावां सिटी के अंकों की गति को धीमा करने के लिए प्रदीप,आमीर, हनुमान जाट ने अच्छी पकड़ कर के अंकुस लगा दिया। इस प्रतियोगिता में सेवन स्टार कुचामन सिटी की टीम 23 अंको से विजेता रही। देव नारायण होटल नावां सिटी टिम उप विजेता रही।