वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की संस्था श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ की साधारण सभा बैठक संरक्षक चंद्र सिंह कोठारी, अशोक कुमार मेहता, अशोक कुमार नाहर, अजीत ढीलीवाल, ललित सेठिया, ओम प्रकाश अजमेरा के मुख्य आतिथ्य व मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमे महावीर जयंती महोत्सव भव्यता के साथ मानने, संस्था का पंजीयन, व्यापक सदस्यता अभियान, जैन परिवार की अरिहंत निर्देशिका प्रकाशन करने, सहित समाज की युवा प्रतिभाओं का सम्मेलन व प्रशिक्षण के माध्यम से तराशने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन के अनुसार मंचासिन महासचिव रणजीत नाहर, कोषाध्यक्ष संपत डांगी, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया महामंत्री कल्पना मेहता, नवयुवक मंडल अध्यक्ष लोकेश डांगी, युवा मंच अध्यक्ष आदित्य नागोरी के सानिध्य में महिलाओ द्वारा मंगला चरण से प्रारंभ इस बैठक में महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने पूर्व आमसभा में संपन्न कार्यवाही व संपन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की व कोषाध्यक्ष संपत डांगी ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर सदन का अनुमोदन कराया।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष रघुवीर जैन, डा आर एल मारू, गोतम पोखरना,महेंद्र टोंग्या, नरेंद्र चोरडिया, हंसराज अब्बानी , रोशन लाल मेहता, गंभीर सिंह सिसोदिया, रतन लाल मारू, पूर्व महासचिव मनसुख पटवारी, हस्ती मल चंडालिया, सदस्य सुरेश मेहता, अजीत नाहर, हस्तीमल चोरड़िया,राजकुमार बज, एवंत सेठिया, गौतम भड़कत्या, सुधीर जैन, सोहन पोखरना, पारस मल पटवारी, कोमल पोखरना, अभय संचेती सुरेश मेहता,अजीत नाहर सहित कई सदस्यो ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक का संचालन व आभार महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने व्यक्त किया।