वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला ब्लड बैंक जहा रक्त की कमी से जूझ रहा है वही एटीबीएफ संस्थान हर समय लाइव डोनेशन करवा जरूरतमन्दों को जीवनदान दे रही है।
एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती 1 माह के मासुम को अर्जेंट फ्रेस ब्लड की आवश्यकता थी जिसपर एटीबीएफ कॉर्डिनेटर संजय जैन ओर एक ओर मासुम के केस में रक्तवीर चिराग सरदार ने चंद समय में ही ब्लड बैंक पहुच मासुम के लिए रक्तदान करते हुए जीवनदान दिया।
एटीबीएफ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि अन्य जीवनदान केस में भरत आगाल, अक्षय पारिख, मुकेश धाकड़, बद्री अग्रवाल, कृष्णगोपाल बैरवा, मनीष खटोड़, तेजपाल सिह सोलंकी आदि ने तत्त्परता पूर्वक रक्तदान किया।
महिला शक्ति भी नही है पीछे
—————————————–
आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवाना है तो वही लोगो मे रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना भी है, उसी का परिणाम है कि जिले में आज कही महिला रक्तवीरांगना है जो रक्तदान हेतु हर समय तैयार रहती है, ऐसा ही एक ऑपरेशन केस में चित्तौड़गढ़ की भावना माहेश्वरी ने पूर्ण तत्त्परता से एटीबीएफ की नीड़ पर ब्लड बैंक पहुच रक्तदान किया।
सभी रक्तवीरो की सेवाओं के लिए एटीबीएफ परिवार ने आभार व्यक्त किया।