केलझर महादेव में श्रमदान कर युवाओ ने रंग रोधन किया एव दीवार निर्माण के लिए सहयोग किया, श्रमदाताओ ओर भामाशाहों का किया सम्मान
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
सावन माह 2020 में केल्जर महादेव मंदिर में रंग रोगन का कार्य चला उसमें जिन जिन शिव भक्तों ने श्रमदान एवं आर्थिक सहयोग किया उन सभी का सम्मान समारोह आयोजित कर उनको आभार पत्र देकर सम्मान दिया गया।
ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदा से मंदिर की दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई ओर यहा पिछले कई सालों से रंगरोगन की कमी खल रही थी जिसका स्थानीय युवाओ ने बीड़ा उठाया और भामाशाहों के सहयोग से व श्रमदान कर यहाँ कि सौन्दर्यता को पुनः लौटा दिया एव दीवार निर्माण हेतु बड़ा आर्थिक सहयोग दिया जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए दुर्घटना से राहत मिलेगी इस पर केलझर महादेव मंदिर सार्वजनिक प्रन्यास द्वारा धन्यवाद पत्र सौंप सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ।
इस दौरान राजपुरिया, नेतावलगढ़ पाछली, केलझर, बीड़गास, ऐराल उदपुरा, घटियावली, घटियावली खेड़ा सेमलपुरा आदि ने समारोह में भाग लिया।