वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
जिले में बिजली व्यवस्था सुधारने को लेकर चित्तौड़गढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख व्यवस्था सुधार करवाने की मांग की।
सीएम को लिखे पत्र में बताया कि जिले में बिजली व्यवस्था सुचारू नही है व विभाग की मनमर्जी से क्षेत्र के किसान त्रस्त है, ट्रिपिंग के कारण किसानों को पूरी बिजली नही मिलने से सिंचाई नही हो पा रही, ओर ऊपर से अधिकारियों द्वारा मनमर्जी से बिजली लोड बढ़ाकर किसानों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में सिंचाई कार्य चल रहा और किसानों को कई समस्याएं आ रही है जिनका कोई निराकरण नही हो रहा, विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नही है जिससे किसानों में भंयकर आक्रोश है।
पत्र लिख अनुरोध किया कि अतिशीघ्र बिजली व्यवस्था में सुधार करवाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करावे।
Invalid slider ID or alias.