वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के अलग-अलग तीन मामले दर्ज कर कुल 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त की है। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कपासन के मेवदा कॉलोनी नर्सरी में अवैध हथकढ़ शराब की 3 भट्टियां तोड़कर करीब 1000 लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी कपासन गजेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक को सूचना मिली कि मेवदा कॉलोनी के पास नर्सरी में कुछ लोग भट्टियां बनाकर अवैध हथकड शराब बना रहे हैं। जिस पर थाना कपासन से पुलिस टीम भेजकर अवैध हथकढ़ शराब बनाने की तीनों भट्टियों को तोड़कर करीब 1000 लीटर वास को नष्ट किया गया।
वहीं थाने से अलग-अलग पुलिस की टीमें गठित कर तीन मामलों में कुल 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त कर तीन आरोपियों कपासन के मेवदा कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय नारायण पुत्र खुमानिया कंजर, प्रकाश पुत्र मानु कंजर व बंजारों का खेड़ा काकरिया थाना कपासन निवासी 38 वर्षीय रामलाल पुत्र छोगालाल बंजारा
को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
उप निरीक्षक सीताराम, एएसआई विक्रम सिंह, सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल तेजमल, उगमाराम, कॉन्स्टेबल नीरज, दिनेश, सोनाराम व लक्ष्मण।