Invalid slider ID or alias.

डूंगला -जैन प्रीमियम लीग के क्वालीफायर एवं एलिमिनेटर मुकाबले हुए रोमांचक।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

डूंगला।सात दिवसीय रात्रि कालीन जैन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एवं एलिमिनेटर मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहे। क्वालीफायर मैच नवकार वर्सेस पारसनाथ, महावीर वर्सेस दिवाकर के बीच खेले गए तत्पश्चात एलिमिनेटर मैच पारसनाथ वर्सेस महावीर के बीच खेला गया जिसमें पारसनाथ ने 8 विकेटों से मैच जीता और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित मोगरा रहे। फाइनल मैच सोमवार रात्रि को 7 बजकर 30 मिनट से पारसनाथ वर्सेस नवकार के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 10 ओवरों का होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह धनपाल मेहता बड़ी सादड़ी, शांतिलाल जारोली, कुंदन मल मोगरा, श्याम लाल धीग, हरीश दक थे। बतौर मुख्य अतिथि मेहता ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से समाज में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना का विकास होता है एवं खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है भामाशाह ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु 51 सौ रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। स्कोरर चिराग मोगरा, शुभम मोगरा और आंखों देखा हाल सुनाया सुशील जारोली ने। सर्दी का असर कम होने से स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

Don`t copy text!