Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं चित्तौड़गढ़ डेयरी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण के साथ संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़।मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं चित्तौड़गढ़ डेयरी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण के साथ संपन्न हुई।मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि समाज के युवाओं में नौकरी के अतिरिक्त स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर कंठ उपाध्याय के निर्देश पर विचार गोष्ठी रखी गई।
मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के युवा संभाग अध्यक्ष संदीप बोहरा ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बैठक में युवाओं की योग्यता की पहचान कर उनसे सही दिशा में व्यवसाय, उद्योग, दुकान स्थापित करने के लिए उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण तथा वित्तीय सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिलवाया गया।
महिला जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी।
चित्तौड़गढ़ गौतम जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी ने उद्यमिता विकास शिविर में जिला उद्योग केंद्र, डीआरडीए, रीको, पॉलिटेक्निक, बैंक, नेहरू युवा केंद्र, नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिलाएं जाने पर बल दिया।
नगर अध्यक्ष सुनील गुर्जर गौड़ ने युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजन करने पर विचार रखा।
बैठक के बाद उद्यमिता विकास के क्रम में डेयरी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन रखा गया। जहां पर डेयरी प्रबंधक जगदीश शर्मा ने डेयरी से जुड़े व्यवसाय के बारे में जानकारी दी।
पंडित नरेश चतुर्वेदी दुर्ग ने स्वावलंबन एवं स्वरोजगार उत्पन्न करने के संदर्भ में डेयरी द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियां देने एवं स्वागत सत्कार के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
बैठक में उपस्थित सभी जनों ने सनातन धर्म को जागृत कर संगठित करने करने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए ईश्वर भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के प्रयासों की सराहना की गई।
अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद नंदकिशोर जोशी द्वारा अर्पित किया गया।

Don`t copy text!