Invalid slider ID or alias.

कोविड वैक्सीनेषन का जिला स्तरीय प्रषिक्षण आयोजित।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोविड वैक्सीनेषन की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय प्रषिक्षण स्वास्थ्य भवन में विडीयो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सम्पन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामकेष गुर्जर ने बताया कि कोविड वैक्सीनेषन के लिये खण्ड स्तर के प्रषिक्षकों का जिला स्तरीय प्रषिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें जिले के समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शहरी क्षेत्र के टीकाकरण के नोडल प्रभारी, सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य प्रबन्धक, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड व पीएचसी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आदि ने भाग लिया। प्रषिक्षण में कोविड वैक्सीनेषन लिए चिकित्सा कार्मिकों का डाटा बेस तैयार करने, बूथ प्लानिंग, कोल्ड चेन प्लानिंग, सुपरविजन व संचार आदि विषयों पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. हरिष उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार कोविड वैक्सीनेषन वैक्सीन चरणबद्व तरीके से किया जाएगा। प्रथम समूह में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास,एवं आयुर्वेद विभाग से जुड़े हुये कार्मिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। द्वितीय समूह में पुलिस/सिविल प्रषासन व पंचायतराज से जुडे हुये सभी व्यक्ति, तृतीय समूह में 50 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्ति तथा चतुर्थ समूह में 50 वर्ष से कम उम्र के गंभीर बिमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का चरणबद्व तरीके से टीकाकरण किया जावेगा।  कोविड वैक्सीनेषन प्रशिक्षण आरसीएचओ डाॅ हरीष उपाध्याय, विष्व स्वास्थ्य संगठन की डाॅ स्वाती मित्तल, यूएनडीपी के मुदित माथुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के डीपीएम विनायक मेहता द्वारा दिया गया।

Don`t copy text!