जिले में तीन तलाक कानून के बाद पहला मामला बस्सी में आया, पुलिस ने पत्नी कि रिपोर्ट पर पति किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
बस्सी।देश मे तीन तलाक कानून बनने के बाद बस्सी थाने पर जिले का पहला मामला सामने आया जिसपर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुरेश विश्नोई के अनुसार बस्सी निवासी 28 वर्षीय गोसिया बानू ने रिपोर्ट दी कि उसके पति सरफराज अहमद ने नोटिस भेजकर उसे तीन तलाक का उल्लेख कर तलाक दे दिया जबकि यह भारत सरकार के मुश्लिम महिला विवाह संरक्षण विधेयक 2019 के विपरीत है, रिपोर्ट पर पुलिस ने पति सरफराज को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़कर पाबंद किया तथा अन्य दोनो आरोपियों को भी न्यायालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया।
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह 2016 में हुआ और उसके एक पुत्री भी है। उसके साथ मारपीट की गई और 50 हजार रुपये की मांग की गई जो इनकार करने पर तलाक का नोटिस भेजा गया था।
बता दे कि तीन तलाक कानून बनने के बाद जिले में इस तरह का यह पहला मामला है।