Invalid slider ID or alias.

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार की अध्यक्षता में श्रम विभाग के अधिकारियों एवं औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रमिकों से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर लोक अदालत में रखवाने तथा प्री काउंसलिंग व राजीनामे के माध्यम से उनके निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानू कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन के विकल्प भी खुले रखे गये है। अतः पक्षकार ऑनलाइन भी अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि वे प्री काउंसलिंग में उपस्थित होकर लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठावें। राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन 8306002112 जारी किया गया है जिस पर फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Don`t copy text!