भाजपा से कार्यकर्ता और युवाओं का मोहभंग, अभयपुर में 25 भाजपाइयों ने पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रति युवाओं में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए घाटा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अभयपुर के 25 युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
नवरतन जीनगर ने बताया अभयपुर घाटा क्षेत्र में 7 करोड़ के शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के समक्ष नगर परिषद सभापति संदीप पूर्व जिला परिषद सदस्य सदस्य मोहन सिंह भाटी की उपस्थिती में सरपंच रघुवीर सिंह, जीएसएस अध्यक्ष शैतान सिंह के नेतृत्व में ढाई दर्जनों युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने युवाओं को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर बुधवार को ग्राम पंचायत अभयपुर के करीब 2 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओ ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की शामिल होने वाले युवाओं ने कहा है की राज्यमंत्री द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो में करोड़ों रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम किए जा रहे है लगातार एक के बाद एक गांव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में युवाओं के शामिल होने का सिलसिला जारी होने के साथ पार्टी का कांरवा बढ़ता जा रहा है कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानों पर सम्बोधन में सुनने में आता है की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पार्टी की सरकार जनहित के कार्य कर रही है उससे राजस्थान की जनता का समुचित विकास और पहचान राज्य स्तर से बढ़कर राष्ट्रीय सत्र पर हो रही है राज्य के लोगो के लिए रोजगार के नए अवसरों का लगातार स्थान मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं पर कुठाराघात किया है महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है केवल धर्म के नाम पर राजनीति कर देश बेचने का काम भाजपा कर रही है इन सब से परेशान होकर हम राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।
इस दौरान अचलपुरा गांव के राजू लाल गुर्जर मोहनलाल गुर्जर जगदीश गुर्जर मुकेश गुर्जर शंभू लाल मीणा डालू भील यशपाल सिंह राजेश भील सुरेश भील सुरेंद्र सिंह प्रकाश भील हांसला गांव के राम सिंह रतनलाल विनोद कैलाश मांगीलाल शिव सिंह दिनेश कालूराम पहलाद मनोहर लाल महेंद्र सिंह रतनलाल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उक्त समय अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासी की उपस्थिति रही।