वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं क्षेत्र में अपराध होने वाली जानकारी पुलिस तक पहुंचाने को लेकर गठित पुलिस मित्र की बैठक बेगूं पुलिस थाना परिसर में पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव ने कहा कि पुलिस मित्र पुलिस और जनता के बीच की कड़ी होती है, जो जनता से मिलने वाली सूचनाओं को पुलिस तक पहुंचाने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली को जनता तक पहुंचाने की होती है।
वर्तमान समय में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना एवं इस पर प्रभावी कार्यवाही पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सक्रिय आदतन अपराधी एवं हार्डकोर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने एवं फॉलोअर्स द्वारा फोलो करने की सूचना से पुलिस मित्र पुलिस को अवगत करवाए, जिस पर पुलिस द्वारा उस सूचना पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसआई (प्रशिक्षु) आजाद पटेल को पुलिस मित्र ग्रुप का लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया। इसी के साथ पुलिस मित्रों को थानाधिकारी के मोबाईल नम्बर 9928253119 देकर अपराधों के सम्बंध में सूचना देने को कहा गया है। बताया गया कि सुलीमंगरा एवं रेगरबस्ती में पुलिस मित्रों द्वारा रात्रि गश्त की जाती है। पुलिस मित्र की वजह से ही सुलीमंगरा, रेगरबस्ती चोरी, नकबजनी की घटनाओं से सुरक्षित है।