Invalid slider ID or alias.

नेशनल यूथ अवार्डी चित्तौड़ की बेटी दिव्या जैन ने युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में भाग लिया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यापरण मित्र, नेशनल यूथ अवार्डी दिव्या कुमारी जैन पुत्री संजय कुमार जैन ने देश के सबसे स्वच्छ नगर इंदौर में आयोजित किये जा रहे 17 वें युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह मे भाग लिया।
दिव्या ने बताया कि उसे खेल व युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। प्रवासी दिवस का प्रथम सत्र यूथ को समर्पित रहा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से प्रवासी भारतीयों व युवाओं का अपने प्रेरक उद्बोधन से स्वागत किया गया।
मंत्री खेल व युवा अनुराग सिंह ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया हॉउस आफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेनहेन्स का उद्बोधन भी प्रेरक रहा। भरत शर्मा फाउंडर एंड सीईओ मानसून कंसल्टिंग, राहुल जैन को फाउंडर एंड सीईओ पीच पेमेंट्स, हरीश कोलसानी, फाउंडर आफ एनआरआई सेवा पाउंडेशन, अमित सोडानी फाउंडर एंड सीईओ चिली, मिस सिमरन कोर स्टॉक मार्केट कोलिमिस्ट आदि ने मोटिवेशन दिया चर्चा में भाग लिया।
दिव्या ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए उत्साहित करने वाला था इसमे भाग लेकर अच्छा लगा। स्वच्छता की बात करें तो इंदौर शहर एक अलग ही रूप में नजर आ रहा था, कही पर भी पॉलीथिन आदि कचरा दिखाई नही दिया।
दिव्या ने उसने वहां उपस्थित कही युवाओं को अपनी पर्यापरण मित्र पत्रिका की प्रतियां भेंट की।

Don`t copy text!