वीरधारा न्यूज। बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।
चितौड़गढ़। जिले में बेगूं थाना पुलिस ने पानी की मोटर, तांबा और केबल चोरी करने के मामले में गन्देलिया ओर बेगूं के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ राजन दुष्यंत व अति.पुलिस अधीक्षक रावतभाटा ज्ञानप्रकाषनवल आर.पी.एस.व पुुलिस उप अधीक्षक वृत्त बेगूं झाबरमल यादव आर.पी.एस. के निर्देशन में थानाधिकारी भगवान लाल पु.नि के नेतृत्व में सम्पति सम्बधित अपराधियो की धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेगूं द्वारा तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुऐ की मोटर, मोटर का तांबा, केबल व एक मोटर साईकिल को बरामद किया। पुलिस थाना बेगूं क्षेत्र मे विगत दिनों माल पानी की मोटर व केबल व अन्य सामान चोरी के मामले को लेकर पुलिस थाने पर दर्ज की गई। जिस पर थानाधिकारी भगवान लाल के नेतृत्व मे टीम का गठन किया। उच्चाधिकारीयो के निर्देश पर क्षेत्र मे आरोपियो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्दश पर एक पुलिस टीम का गठन किया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 01/2023 धारा 379 में पुलिस ने जांच एवं मुखबिर की सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने 4 जनवरी को में मुल्जिम प्यारचंद उर्फ प्यारा पिता काषीराम भील उम्र 30 निवासी गन्देलिया को गिरफ्तार किया गया। एवं 5 जनवरी को मोहनलाल पिता नानालाल भील उम्र 23 निवासी गन्देलिया ओर मुमताज पिता शोकत अली पिन्जारा मुसलमान उम्र 36 निवासी बेगूं को गिरफ्तार कर कब्जे से पानी की मोटर, तांबा और केबल बरामद कर शुक्रवार को न्यायालय बेगू में पेश किया गया। बताया गया की अभियुक्त प्यारचंद भील पर थाना के क्र्राईम रिकार्ड सेे 4 प्रकरण छेडछाड, धार्मिक भावनाओ को ठेस पहॅूचना, चोरी एवं लडाई झगडे के पंजीबद्व हैं।