वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री दुर्गेश लक्षकार।
मरमी (राशमी) -राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित तथा नियुक्ति से वंचित रहे 24 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश प्रदान होने से सम्भागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल उदयपुर शिवजी गोड़ ने पदस्थापन आदेश जारी कर 29 दिसम्बर तक कार्यग्रहण करने के आदेश प्रदान किये जाने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरमी में बुधवार को पूर्व नायब सूबेदार मनोज कुमार ने वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। प्रधानाचार्य विक्रमसिंह लाखोटिया ने कार्यभार ग्रहण करा कर माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराया। पूर्व नायब सूबेदार मनोज कुमार ने बताया कि 2002 में आर्मी में सैनिक के पद पर जॉइन किया था। ज्यादातर आसाम, जम्मूकश्मीर में ही अपनी सेवाएं दी। देशसेवा के बाद बच्चों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु बीएड भी की । नवनियुक्त वरिष्ठ अध्यापक मनोजकुमार ने मरमी विद्यालय में जोइनिंग को ऐतिहासिक पल बताया। देशसेवा के बाद बच्चों की शिक्षा के माध्यम से सेवा करना ही ध्येय रहेगा।
माधवलाल सुथार, विनोदकुमार, कालूसिंह चुंडावत, राजेन्द्रकुमार व्यास, ईशराज रेगर, राकेश भील, दिलीप पाराशर, पुष्पेंद्र जोशी, राजेशनारायण शर्मा, रघुवीरसिंह भाटी, निर्मला त्रिपाठी, रामजस विजयवर्गीय ने माला पहना कर स्वागत किया।