त्रिपोलिया हनुमान मंदिर पर वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक वरिष्ठो ने नए साल पर लिए स्वसंकल्प व कहा देश ने दिया अब हमें देने की बारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।गांधीनगर उपशाखा की मासिक बैठक त्रिपोलिया हनुमान मंदिर प्रांगण में जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन के मुख्य आथित्य, डॉ आर.एस. मंत्री, पूर्व आर.ए. एस. देवीलाल आमेरिया, इंजी.डी.एस. जोशी, गोविंद लाल अरोड़ा व इंजी.इंद्र कुमार गोयल के विशिष्ठ आथित्य में आयोजित हुई जिसमे “समाज से लिया ही लिया अब देने की बारी” व नववर्ष संकल्प विषय पर वरिष्ठजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
सभा का शुभारंभ कमलाशंकर मौड,मंच प्रवक्ता महेंद्र जैन, प्रो.मोहनलाल श्योपुरा व पूर्व रेवेन्यू अधिकारी कल्याणमल आगाल के द्वारा प्रस्तुत सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुवा, जिसमे प्रताप नगर इकाई उपाध्यक्ष शशि रंजन तिवाड़ी ने कहा कि शाम का भोजन पूरे परिवार को एक साथ करना चाहिए जिसमें दिनभर की गतिविधियों पर चर्चा हो ताकि पारिवारिक सुदृढ़ता बनी रहे ।
गांधी नगर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भारद्वाज ने नए वर्ष के लिए पांच संकल्प कि ब्रम्हा मुहूर्त में जागे,योग करे, भोजन के दुरुपयोग को रोके, वृक्षरोपण करे व पोष्टिक आहार करे तथा आम व खास के अंतर को भूलकर सबके साथ एक जैसा व्यवहार करने की बात कही।
पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र कुमार कोदली ने जीवन मे संगति के प्रभाव को महत्वपूर्ण बताया व कहा कि अच्छी संगत जिंदगी को बदल देती है।
चिकित्सा सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी ने कहा कि जो हमारे पास है उसमें से आवश्यकतानुसार सहयोग करना चाहिए, देश हमे बहुत कुछ देता है हमे भी उसमें से कुछ वापस दे।
विचारक व समाजसेवी श्रीरामचंदानी ने कहा कि हर व्यक्ति में अपनी कुछ खासियत होती है उसे वक्त मिलने पर अभिव्यक्त करना चाहिए ताकि उसके ज्ञान का लाभ समाज को मिल सके।
मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने मंच के नए सदस्य मेवालाल आमेरिया व श्याम सुंदर तम्बोली का स्वागत करते हुवे कहा कि हमे जो भी मिला उसको किसी न किसी रूप में लौटाने का संकल्प लेकर राष्ट्रभक्ति करनी होगी तभी मन को संतुष्टि प्राप्त होगी।
मंच जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन ने नववर्ष पर माता पिता का सदैव सम्मान करने के संकल्प करने का कहते हुवे कहा कि इनके आशीर्वाद से हर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
सेंथी उपाध्यक्ष मनवीर सिंह ने मंच संस्थापक स्व.आर.सी.डाड़ सा.की 20वी मासिक पुण्यतिथि पर उनको स्मरण करते हुवे स्वयं ने कहा कि वे वरिष्ठ होते हुवे भी सबसे छोटे बनकर रहूंगा व कार्य करने में सबसे आगे रहूंगा व सक्रिय रहने का संकल्प लिया।
योगाचार्य व मंच संरक्षक डॉ आर.एस.मंत्री ने स्वास्थ्य एवं जीवन शैली को जीने का आधार योग को बताया व गीत रूप में कहा कि “योगी बने संसार..जग में कोई न हो बीमार,सारा जीवन तर जाएगा”।
समाजसेवी व पूर्व लेखाकार सत्यनारायण सिकलीगर ने कहा कि देश की प्रगति के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी किसी न किसी रूप में सहभागी बने ।
राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार ने काव्य रूप में कहा कि किसी काम के लिए हां भर ले तो उसे पूरी तरह निभावे, कंचन करे कबाड़ ने वो लाखो में एक, राष्ट्रीय कवि नंद किशोर निर्झर ने गीतिका पाठ करते हुवे कहा कि सब यही का यही छोड़ चल दिये, देश हमे देता है सबकुछ हम भी तो कुछ दे चले। वही शिक्षाविद उमाशंकर भगवती, डॉ योगेश जानी,महेंद्र जैन, इंजी.इंद्र कुमार गोयल व समाजसेवी कमलाशंकर मौड ने विभिन्न काव्य व गान प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश प्रदान किये।
सहसचिव ओमप्रकाश आमेरिया व अन्य पदाधिकारियों ने आने वाले सभी वरिष्ठजनों का तिलक कर स्वागत किया व नवर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वक्ताओं के अलावा मंच के हरक लाल लड्ढा, मदनलाल टेलर, चौथमल कोठारी, एन एस गोड़ले, कृष्ण चंद्र अग्रवाल ,चंद्र किशोर व्यास ,माणक चंद जैन ढ़ीलिवाल, चंदेरिया उपाध्यक्ष बद्रीलाल स्वर्णकार, मीरा स्वर्णकार सुभाष चंद्र शर्मा, मनोहर लाल कुमावत,सह कोषाध्यक्ष महेश बसेर, उदय लाल जैन,भेरूलाल दशोरा, रामप्रसाद मालू , जगदीश चंद्र चौखड़ा, आशा रामचंदानी, नंदलाल बलवानी व कैलाश तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
सभा का संचालन गांधी नगर इकाई सचिव कल्याणमल आगाल ने किया व राष्ट्रगान के साथ सभा वरिष्ठजनो में नए उत्साह व संकल्प के साथ समाप्त हुई।