अरनिया पंथ के युवाओं ने मोक्षधाम की काया पलट की, पिछले कई समय से श्रमदान कर मोक्षधाम की निखार रहे सुंदरता।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अरनिया पंथ के युवाओं द्वारा श्रमदान ओर अपनी जेबखर्ची वहाँ लगाकर मोक्षधाम की काया ही पलट डाली जहा पर देखा जाए तो यहाँ आए दिन युवा टीम किसी भी त्योहार पर या किसी भी तरह का अवकाश रहने पर दौड़ पड़ते है मोक्षधाम की ओर आज देखा जाए तो मोक्ष धाम ने सुंदरता में एक अनोखा रूप ले लिया है और वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के।
मोक्षधाम में पौधों की हरियाली बिछाने के बाद फिर युवाओं ने मोक्ष धाम पहुंचकर वहा की साफ सफ़ाई की एवं मोक्ष धाम को और केसा सौंदर्यकरण किया जाए इस पर विचार विमर्श किया, अभी तक जहा देखा जाए तो मोक्ष धाम में सभी तरह की सुविधा पूर्ण की जा चुकी है और आने वाले समय में एक बहुत सौंदर्यकरण के रूप में मोक्ष धाम के नाम से जाना चाहेगा।
भगवती शर्मा, मिट्ठू लाल जाट, दीपक जायसवाल, भवानी सिंह, तरुण शर्मा, मुकेश गुप्ता, नारू रैगर, अमृत राम सालवी, निर्मल शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रभु लाल जाट, राकेश जैन, भेरू लाल बंजारा, सुरेश जाट, कन्हैया लाल पुष्करणा, शांति लाल जाट, प्रकाश जाट, देवराज सेन, राजेंद्र पुरोहित, नारायण लाल जाट, मांगी लाल तेली, कमलेश सुथार सहित गांव के ओर भी कई युवा जो कि पिछले कई समय से अपनी निस्वार्थ निशुल्क सेवा देकर मोक्षधाम की सुंदरता बढ़ाने में सहयोग कर रहे है, गांव की इस युवा टीम ने मोक्षधाम में पहुच श्रमदान किया, ओर मोक्षधाम को जो नया स्वरूप दिया वह देखते ही बनता है जो अन्य गांवो में भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए है।