वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।उपखंड क्षेत्र कपासन के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कानून की सामान्य जानकारी एवं विधिक साक्षरता के प्रचार प्रचार के लिए मोबाइल वैन वाहन को सोमवार को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश प्रतापसिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्यायाधीश राठौड़ ने बताया कि मोबाइल वैन वाहन से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम,बाल अधिकारों, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पत्रक एवं साहित्य भी वितरित किए जाएंगे। सचिव हितेश दाधीच ने बताया कि सोमवार को मोबाइल वैन वाहन ने दरगाह चौराहा, केसरखेड़ी, गोराजी का निंबाहेड़ा, कांकरिया, सिंहपुर गांवों में प्रचार प्रचार किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जाट, अधिवक्ता चन्द्रसिंह भंडारी, रुपसिंह राणावत, मांगीलाल बैरवा, हिम्मतसिंह जादव, सुरेश बापना, मोहनलाल गाडरी, प्रकाश राव, सुरेश शर्मा, पुरुषोत्तमनाथ योगी, मनोज जाट,नरेंद्र दाधीच,निर्मल मीणा, कन्हैयालाल सहित न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।