वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।राजस्थान भांतु कंजर समाज संघ के तत्वावधान में 28 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2022 तक दो दिवसीय कंजर भातु समाज की चित्तौड़गढ़ जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। बुधवार को शुभारंभ फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक दशरथजी कचरावत, प्रदेशाध्यक्ष इंजिनियर रमन भातु, डीएनटी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री चतराराम देशबन्धु के द्वारा किया गया। मैच में कुल 7 टीम ने भाग लिया। पहले दिन बुधवार 28 दिसम्बर को कपासन B टीम का मुकाबला मण्डावरी टीम से हुआ जिसमें मण्डावरी विजेता रही एवं धीरजी खेड़ा टीम का मुकाबला चेची टीम से हुआ जिसमें धीरजी खेड़ा टीम विजेता रही। मैच के दुसरे दिन 29 दिसम्बर को नेडिया टीम का मुकाबला धीरजी खेड़ा से हुआ जिसमें नेडिया विजेता रही एवं कपासन A टीम का मुकाबला मण्डावरी टीम से हुआ जिसमें विजेता कपासन A टीम रही।
फायनल रोमांचक मुकाबला कपासन एवं नेडिया टीम के बीच हुआ जिसमें कपासन मेवदा कालोनी टीम विजेता रही जिसमें नेडिया की टीम ने 89 रन का टारगेट दिया था जिससे कपासन मेवदा कॉलोनी की टीम ने 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की है।टुर्नामेन्ट के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान साहब हेमेंद्र सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच साहब कैलाश जी अहीर थे। खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था समाज के महासचिव प्रेमचन्द जी सिंगोडिया तथा पीटीआई सुनिल सिगोडिया ने की है तथा टुर्नामेन्ट की व्यवस्था कपासन कंजर भातु समाज नवयुवकों की ओर से कि गयी है। मैच में कमेन्ट्री भेरूजी ने की है तथा रैफरी कि जिम्मेदारी पीटीआई सुनिल जी ने की है।