Invalid slider ID or alias.

जनसमस्या संकलन पेटियों से प्राप्त हुई 890 जन समस्याओं को प्रदेश कार्यालय भेजा

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निम्बाहेड़ा। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के जंगलराज, कुशासन एवं भ्रष्टाचार के चार वर्ष के कार्यकाल के विरोध में चलाए जा रहे भाजपा जन आक्रोश आन्दोलन-2022 के अंतर्गत निम्बाहेड़ा में रविवार को सम्पन्न हुई विशाल जन आक्रोश महासभा में आमजन की विभिन्न समस्याओं के संकलन के लिए 10 समस्या संकलन पेटियां लगाई गई थी।
जन आक्रोश यात्रा के विधानसभा संयोजक एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बताया कि महासभा में आए विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लिखकर पत्रक समस्या संकलन पेटियों में डाले गए थे, इन पेटियों से 890 जन समस्याएं प्राप्त हुई, जिन्हें भाजपा प्रदेश कार्यालय में भेजी जा रही है।
महासभा के संयोजक एवं नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि महासभा में लगाई गई समस्या संकलन पेटियों में ज्यादातर समस्याएं सरकारी विभागों में नित्य होने वाले भ्रष्टाचार, अघोषित बिजली कटौती, किसानों को रात में बिजली से होने वाली परेशानी, यूरिया खाद नही मिलने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नही होने, जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में डॉक्टरों द्वारा मरीजों से पैसा लेकर इलाज करने, बेरोजगारी भत्ता नही मिलने, स्थानीय उद्योगों में युवाओं को रोजगार नही मिलना, राजनीतिक द्वेषता से भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने जैसी आदि समस्याऐं लोगो ने लिखकर समस्या पेटियों में डाली है।
इन समस्या संकलन पेटियों में आमजन की समस्याओं को संकलित करने में कार्यकर्ता के रुप मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में दीपक अग्रवाल, प्रमोद वैष्णव, कैलाश सेन, अनिल बोड़ाना, सन्नी ओटवानी, दिलीप अहीर, दिनेश बैरागी, विकास साहू, आशीष बोड़ाना, अंकित लखारा, रत्नेश वीरवाल, कमल रावत, भावेश बम, रामनिवास जाट, ललित साहू, मनीष अस्तोलिया, प्रेमसिंह, दीपक पारासर आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए आमजन की समस्याएं संकलित की।

Don`t copy text!