वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्रम, कारखाना, बॉयलर एवं ईएसआई के शासन सचिव की अध्यक्षता में ई-श्रम पंजीयन की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ई-श्रम तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लाभ पर जागरूकता लाने तथा असंगठित श्रेणी के सभी श्रमिकों के पंजीयन सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई। शासन सचिव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिलवाने हेतु निर्देशित किया।
उपश्रम आयुक्त नवलराम डांगी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 16 से 59 वर्ष आयु का श्रमिक, जो ई.एस.आई, एन.पी.ए सदस्य तथा आयकर दाता नही है, अपना ई-श्रम पंजीयन करा सकता है। श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ सर्वप्रथम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को प्राप्त होगा। ई-श्रम पंजीयन के मार्फत श्रमिकों के आंकड़े तथा जानकारी जुटाई जा रही है। सभी प्रकार के असंगठित श्रमिकों जैसे धोबी, मोची, बुनकर, भूमिहीन श्रमिक, नरेगा श्रमिक ईंट भट्टा मजदूर, कुली व रिक्शा चालक आदि श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते है।
बैठक में कृषि विभाग से सहायक उपनिदेशक डॉ. एस.एल. जाट, उद्योग विभाग से जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मोहित सिंह, चिकित्सा विभाग से सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र खटीक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से फतेह सिंह खंगारोत, नवीन काकडदा संरक्षण अधिकारी, अभिषेक डोटासरा जिला प्रबंधक बी.ओ.सी.डब्ल्यू, जगदीप सिंह सी.एस.सी. सेन्टर डी.एम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।