चित्तौड़गढ़-राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार से।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वर्तमान राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को होगा।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विभागों के गत 4 वर्षों में अर्जित विभिन्न उपलब्धियों को फोटो एवं बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहकारिता विभाग आदि विभागों के काउंटर लगाए गए हैं।
प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न छायाचित्र के माध्यम से भी उपलब्धि को प्रदर्शित किया गया है। इसमें जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजना एवं कार्यक्रमों के छायाचित्र भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी शुक्रवार से प्रारंभ होगी जो प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।