वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।झारखण्ड राज्य सरकार की अनुशंषा पर गिरीडिह जिले में स्थित श्री सम्मेदशिखर जी जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार को सकल जैन समाज द्वारा निम्बाहेड़ा बंद के आव्हान को विभिन्न समाजो व सार्वजनिक संस्थाओं ने समर्थन देकर बंद को सफल बनाया। प्रातः से ही जैन समाज के युवाओं की टोलियां नगर के विभिन्न मार्ग, चौराहो व बाजारो में घूमती नजर आई। 10 बजे सकल युवा जैन मंच के कार्यकर्ता जैन मंदिर से पैदल मार्च करते हुए सदर बाजार, सराफा गली, मोती बाजार, सब्जी मंडी, रेल्वे स्टेशन रोड, शास्त्री मार्केट, मालगोदाम रोड, नवाब गंज, चित्तौडी गेट, चंदन चौक, बस स्टेण्ड परिसर, शेखावत सर्कल, नूरमहल रोड, विवेकानन्द सर्कल, प्रताप सर्कल होते हुए अहिंसा सर्कल पहुंचे। नगर की इक्का दुक्का दुकानो को छोडकर बाजार पूर्णतया बंद रहा। बंद के माहोल को देखते हुए वह दुकाने भी बंद हो गई। बस स्टेण्ड के बाहर पशुराम सर्कल पर युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। नगर के विभिन्न संगठन खाद्य एंव किराणा व्यापार संघ, रेडीमेंड वस्त्र संघ, सर्वव्यापार मण्डल, सराफा एसोसिएशन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, मुस्लिम महासभा, प्रोपर्टी एसोसिएशन, मडी व्यापार संग, सीके ग्रुप व मदद्गार सोसायटी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी जैन समाज के साथ इस बंद में खडे नजर आए। जैन समाज की और से त्रिस्तुतिक संघ के मनीष बाबेल, तेरापंत संघ अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी, स्थानकवासी संघ मंत्री आनन्द सालेचा, पार्षद मनोज पारख, चांदमल विराणी, तखतमल सिंघवी, पुखराज पालेचा, श्वेताम्बर युवा जैन मंच के मुकेश ढेलावत, रत्नेश सेठिया, अंकित विराणी, भारतीय जैन संगठना के विरेश चपलोत, कुलदीप नाहर, कमलेश दुग्गड, साधु संघ विहार समिति के मनोज चपलोत, अतुल बोडाणा, राकेश नागौरी, गौतम सिंघवी, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के अभिषेक वडारा, गजेन्द्र छाजेड, श्रेयांश पालेचा, मुकेश पारख, समता युवा संघ के महावीर सिंघवी, सुशील लोढा, अनुराग सिंघवी, सत्यमेव सेठिया, दिगम्बर युवा संघ से मनोज सोनी, जिवंधर पाटनी, अशोक जैन, प्रदीप मारवाडी, निलेश मेहता, गजेन्द्र नवलखा, हर्षत बोडाणा, सिद्धार्थ अब्बाणी, अपूर्व जैन, विरेन्द्र मारू, राजेश राका, महेश गोयल, कमलेश लढ्ढा,कमलेश बनवार, पुष्कर सोनी, निर्मल रांका सहित युवा एवं समाजजनो ने नगर का भ्रमण कर बंद को सफल बनाने की अपील की।