वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का बुधवार को चिकारडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकारड़ा के माध्य्म से 5 ग्राम पंचायतों का हेल्थ एंड वैलनेस मेला आयोजित किया गया। आयोजित मेले का चिकारडा सरपंच रोड़ी लाल खटीक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस शिविर में जिन 5 ग्राम पंचायतों को मेले मे सम्मिलित किया गया उनमे से आलोद, भाटोली बागरियान, भाटोली गुजरान, नोगावा, चिकारड़ा है। मेले में डॉक्टर यतींद्र द्वारा गया की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन चिकारड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें गैर संचारी लोगों के बारे में जागरूकता की गई। खानपान को दिनचर्या को बेहतर बनाने की जानकारी दी गई। जांच कर दवा वितरण की गई। योग प्रदर्शन किया गया। आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लाभ बताए गए। कार्ड भी बनाए गए। चिरंजीवी योजना के बचे लाभार्थी का पंजीकरण किया गया। प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर महज खानापूर्ति बनकर रह गया। शिविर को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। जिसके चलते अन्य 4 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण इस शिविर का लाभ नहीं ले पाए। वही ग्रामीणों को मलाल रहा की उक्त शिविर ग्राम के मध्य रखा जाता तो ग्रामीणों को जानकारी होती तथा मौके पर पहुंच पाते।
आयोजन के मौके पर सरपंच रोड़ी लाल खटीक, डॉक्टर यतींद्र, मेल नर्स गोपाल प्रजापत, एलटी शंकर लखारा, छोटू सिंह, सुमन कुमारी, जसोदा कुमारी, नरेंद्र मेनारिया, प्रकाश मोरवाल उपस्थित थे।