वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गौ एवं भैस वंशी पशुओं में खुरपका – मुहपका रोग निवारण हेतु 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक एफ, एम, डी, राउंड-2 टिकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पशुपालन विभाग ने 8 पंचायत समिति स्तरीय पर्यवेक्षक टीमो का गठन किया है।
जिले में अभियान के दौरान कुल 4,64,500 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशुपालकों को अपने पशुओ के कान में इयर टैग लगवाकर लाना होगा तथा प्रति पशु 5 रू टीकाकरण शुल्क जमा करवाना होगा। साथ ही पशुपालकों को अपने आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर आदि जानकारी भी विभाग के कर्मचारी को देनी होगा।