वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा@ श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा। भैंसरोडगढ़ के शम्भूनाथ जी का खेड़ा गांव में मंगलवार को 11 केवी का तार टूटकर एक बाड़े में गिर गया जिससे शॉर्टसर्किट के कारण लगी आग से किसान कमलेश पिता भंवरलाल धाकड़ के बाड़े में रखी 12 ट्रॉली मक्का की फसल व एक ट्रॉली पशुओं का चारा जलकर खाख हो गया। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना तीसरी बार हुई है, पहले भी दो बार घटना हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना नगरपालिका फायर कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे फायर प्रभारी राजेश जयपाल, मो.इस्माइल, पदमा जयपाल व हरि शंकर ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर प्रभारी जयपाल ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नही किया जाता तो आसपास के बाड़ो में रखी करीब 150 ट्रॉली कटी हुई मक्का की फसल जल जाने का अंदेशा रहता जिसे समय रहते बचा लिया गया।
Invalid slider ID or alias.