Invalid slider ID or alias.

भदेसर-भागवत कथा के उपलक्ष में निकाली कलश यात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।

भदेसर। 18 दिसंबर प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के तहत सांवलिया जी सेवा समिति श्योपुर मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित भागवत कथा के उपलक्ष में निकाली कलश यात्रा। कलश यात्रा रविवार को भादसोड़ा कस्बे के भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर से प्रारंभ होकर भादसोड़ा बाजार बस स्टैंड होते हुए भादसोड़ा चौराहा पर स्थित प्राकट्य स्थल पर पहुंची जहां पर कलश यात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।
मनुष्य संसार में बसे परंतु फंसे नहीं, ईश्वर ने मानव शरीर पांच तत्वों से निर्मित किया है इसलिए मनुष्य को पांचों तत्वों का ज्ञान रखकर ईश्वर को प्राप्त कर सकता है, ईश्वर की तरह सच्चा एवं सरल बनो अपना सगा या संबंधी या मित्र अगर असत्य है अधर्मी है तो असत्य का साथ ना देकर सत्य का सदैव साथ देना चाहिए। यह विचार राष्ट्रीय संत श्री कृष्ण बिहारी दास जी महाराज ने प्राकट्य स्थल परिसर में रविवार को भागवत कथा के दौरान कहे । कथा के दौरान सहस्त्र कवची, आत्मदेव, भागवत महात्म्य, गोकर्ण का जन्म आदि कथाओं का वर्णन किया गया तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर भादसोड़ा के श्याम गिरी गोस्वामी, गिरधरलाल मीणा, मुख्य यजमान विनोद गोयल, बादाम गोयल एवं सांवलियाजी सेवा समिति श्योपुर के दीनदयाल गर्ग, संतोष गोयल, अशोक बंसल, मोहन मित्तल, गिरीश अग्रवाल, शंभू दयाल, गोविंद मंगल एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य एवम गोविंद शर्मा पेड़ वादक, राधेश्याम दास वैष्णव ऑर्गन वादक, चंदन तिवारी पंडित, प्रहलाद शर्मा, प्रदीप हीरावत तबला वादक उपस्थित थे। सोमवार से प्रतिदिन प्राकट्य स्थल परिसर में दोपहर 1 से 5बजे तक कथा प्रवचन किया जाएगा।

Don`t copy text!