Invalid slider ID or alias.

डुंगला-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 31 तक ईकेवाईसी करवाना आवश्यक।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों का दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक ईकेवाईसी करवाया जाना आवश्यक है।
कार्यालय तहसीलदार भू अभिलेख डूंगला के पत्र क्रमांक 348 के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कैसे केवाईसी नहीं करवाने वाले को पात्र किसानों को योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा। इस हेतु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 19 दिसंबर 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक कैंप का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है । इस संदर्भ में 19 से 20 दिसंबर को डूंगला, बिलोदा, अरनेड, सेमलिया पीला खेड़ा, पिराना, आलोद, रावतपुरा, बड़वाई, किशन करेरी दिनांक 21 से 22 दिसंबर को करसाना, मोरवन, भाटोली बागरियान, बिलोट, देलवास, भाटोली गुजरान, फलोदडा, तथा 23 तथा 26 दिसंबर को मंगलवाड़, पालोद, नौगांवा, नेगड़िया, लोठीयाना, नंगावाली – पालखेड़ी नाडा खेड़ा तथा 27 से 28 दिसंबर को चिकारड़ा, संगेसरा, इडरा मे शिविर का आयोजन किया किया जाना प्रस्तावित है। संबंधित व्यक्ति समयानुसार प्रस्तावित शिविर स्थल पर पहुंच कर अपना केवाईसी पूर्ण कराएं तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले। इस मौके पर क्षेत्र के समस्त पटवारी हल्का ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर ईकेवाईसी कार्य का शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें।

Don`t copy text!