वीरधरा न्यूस।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। दिवाकर नगरी डूंगला में पार्श्वनाथ जन्म कल्याण महोत्सव तेला तप अष्टम का आयोजन जैन श्रावक संघ डूंगला के सानिध्य में कमला बाई पत्नी स्व ऐरिलाल जारोली परिवार के हाथों संपन्न होगा जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि इस तेला तप महोत्सव में उदय मुनि, राजस्थान उप प्रवर्तनी शांता कुंवर जी आदि ठाणा 3, महासती मुक्ति प्रभा जी आदि ठाणा 2, तप चंद्रिका मणि प्रभा जी आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में तपस्वीओं का तेला तप 17,18,19, को पूर्ण होगा एवं 20 तारीख को सामूहिक पारणे का महोत्सव होगा। डूंगला क्षेत्र से आसपास के सभी धर्म प्रेमी बंधु इस महोत्सव में भाग लेंगे एवं संतों की गुरुवाणी का रसापान करेंगे गुरुवाणी का समय 9:15 से 10:30 का रहेगा इस महोत्सव के लाभार्थी जारोली परिवार लगातार 8 वर्षों से जन्म कल्याणक महोत्सव को तेला तप के रूप में बनाते हैं जिसमें लगभग 200 से 251 तपस्वी होते हैं। इतनी बड़ी संख्या में तपस्वीओं का दर्शन अपने आप में एक अलौकिक दृश्य होता है मा: सा: के अगवानी में धर्म प्रेमी बंधु प्रेम नगर में उपस्थित रहे।