वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री कालु कुमावत।
कपासन। निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में आज राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के द्वितीय योगात्मक आकलन की परीक्षा का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार पूर्व में दक्षता मंथन के प्रथम योगात्मक आकलन के पश्चात बच्चों द्वारा सीखे गए शैक्षिक, सामाजिक, बौद्धिक, कौशल की दक्षता तथा विद्यार्थी के व्यक्तिगत आकलन के लिए आज राज्य स्तर पर द्वितीय योगात्मक आकलन का आयोजन किया गया। आकलन प्रभारी गोकुल चंद बैरवा व्याख्याता रा उ मा वि सिंहपुर के दिशा निर्देशन में पूर्ण किया गया तथा बच्चों द्वारा प्राप्त उत्तर पुस्तिका के रूप में ओएमआर सीट का पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इस आकलन में विद्यालय के परीक्षा प्रभारी दिलीप सिंह गहलोत, श्याम लाल भील, सुनीता कुमारी बेरवा, छात्र अध्यापिका काली कुमावत उपस्थित थे।