वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने प्रातः कालीन सत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों का शिक्षण स्तर जांच करते हुए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अभियान के तहत द्वितीय आकलन परीक्षा की तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया। इसी विद्यालय में जोशी ने मिड -डे -मील योजना के तहत भोजन सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी की। प्रभारी शिक्षिका गीता ढोली ने मिड- डे- मील योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों के बारे में जानकारी प्रदान की। बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर समय पर उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के निर्देश प्रदान किए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गीदा खेड़ा की संस्था प्रधान सुबिता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबीईओ जोशी ने विद्यालय में आरकेएसएमबीके के द्वितीय आकलन मूल्यांकन तैयारी एवं बैठक व्यवस्था सहित मंगलवार एवं शुक्रवार को एमडीएम के तहत दुग्ध वितरण से संबंधित रिकॉर्ड का अवलोकन किया।इस अवसर पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा एवं दिनेश चंद्र बैरवा सहित प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।