Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावा सिटी-जरूरतमंदों की सेवा करना व परोपकार के कार्य करते रहना ही मानव का असली धर्म- दादरवाल।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@श्री मनोज गंगवाल।

नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय पर नावां सोशियल सर्विस सोसाइटी, नावां स्टुडेंट्स क्लब व फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में तहसील कार्यालय के पास, पोस्ट ऑफिस के सामने नेकी की दीवार कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश चंद्र कुमावत पूर्व माटीकला बोर्ड अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा शायरी देवी गांधी व विशिष्ट अतिथि देवीलाल दादरवाल ग्राम पंचायत खारिया सरपंच द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात सोसाइटी की तरफ से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिशचंद्र कुमावत, विशिष्ट अतिथि देवीलाल दादरवाल, पंचायत समिति सदस्य पूसाराम राजोरा, पूर्व चेयरमैन उत्तमचंद बियाणी, नगरपालिका के उपाध्यक्ष आनन्द एडवोकेट का माला व साफा बंधन कर व नगरपालिका की अध्यक्षा शायरीदेवी का शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर खारिया सरपंच व समाजसेवी देवीलाल दादरवाल ने 65 नए स्वेटर, 40 पेंट शर्ट, 5 बड़ी कम्बल व 10 छोटी कम्बल जरुरतमंदो के लिए भेंट की। रामेश्वरम धाम मंदिर के संचालक भरत जोशी ने 13 पेंट-शर्ट, 7 चोला-पजामा, 4 गर्म शूट व कार्यक्रम के अतिथियों के लिए 7 नए साफे सोसाइटी को भेंट किए। नगरपालिका अध्यक्षा शायरी देवी की तरफ से भी 10 नई साड़ी, 5 शॉल व 2 अन्य ड्रेसें भेंट की गई। नेकी की दीवार 15 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक चलेगी। इसमें जिनको वस्त्र भेंट करने हैं। वो सोसाइटी को भेंट कर सकते हैं और जिन जरूरतमंद को जिस वस्त्र की जरूरत हो वो यहां से छांट कर ले जा सकता है। कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों जरूरतमंदों ने जरूरत के वस्त्र प्राप्त कर लाभ उठाया l इस अवसर पर हरिशचंद्र कुमावत ने नेकी की दीवार कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए। ऐसे आयोजन निरंतर रूप से करते रहने की बात कही। सरपंच देवीलाल दादरवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना व परोपकार के कार्य करते रहना ही मानव का असली धर्म है ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने में हमें बहुत खुशी होती है नर सेवा ही नारायण की सेवा है। लुकमान शाह, मदनलाल पीपलोदा,अशोक पारीक अटल, ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को अतिथियों के हाथों से वस्त्र भेंट किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन सोसाइटी के संयोजक तुलसीराम राजस्थानी ने किया। कार्यक्रम में नावां सोशल सर्विस सोसायटी संरक्षक सत्यनारायण लढ़ा, नावां सोशल सर्विस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, नावां स्टूडेंट्स क्लब संरक्षक मोती लाल मारवाल, क्लब सचिव दशरथसिंह राठौड़, संयोजक बाबूलाल बरवड़, फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल, महामंत्री तुलसीराम दादरवाल, कुमावत समाज सुधार सेवा समिति अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, कुमावत समाज संयोजक मदनलाल पिपलोदा, सुरेश दादरवाल, मदनलाल जेठीवाल, नरेंद्रदेव टेलर, पेंशनर समाज अध्यक्ष सुरेश गौड़, कुमावत युवा शक्ति अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमावत, समाजसेवी कालूराम सैनी, पार्षद महेश बोहरा, पार्षद एडवोकेट मोहनलाल कुमावत, प्रकाश गांधी, एडवोकेट सीताराम जांगिड़, शिवकरण निठारवाल, फोगा वाले बालाजी पुजारी भगवत प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, सुरेश दादरवाल, मदनलाल जेठीवाल, गोपाल रोजगार, मूलचंद लखन, मुकेश कुमार नोखवाल, महेंद्र कुमावत, श्यामसुंदर मालपानी, टिम तेजल फूलचंद सैनी, सुरेश खोखर, राष्ट्रीय नामदेव समाज महिला मोर्चा की पूर्व संयुक्त संगठन मंत्री उर्मिला टेलर, पूर्व पार्षद मैना फुलवारिया, खाखड़की पूर्व सरपंच सुगना देवी, पत्रकार हितेश रारा, गोपाल लाल कुमावत, कैलाश बगराणीया व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व जरूरतमंद महिलाएं, पुरूष और बच्चे मौजूद रहे।

Don`t copy text!