वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी कस्बे के कुमावत मोहल्ला स्थित न्यू कॉलोनी में आज बाबा मदारी शाह की दरगाह पर वार्षिक उत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। मुश्ताक शाह ने बताया कि बाबा मदारी सा की दरगाह काफी पुरानी है यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल आज भी कायम है। यहां पर बाबा मदारी शाह ने मीठड़ी कस्बे के लिए पहली बार मीठे पानी का कुआं खुदवा कर पानी की सप्लाई चालू करवाई। साथ ही यहां पर उसी समय एक बालाजी के छोटे मंदिर का निर्माण करवाया। जो आज भी कुआ वाले बालाजी के नाम से जाना पहचाना जाता है। यहा पर आज भी हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के अनुयायी श्रृद्धा के साथ शीश नवाते हैं। वही दरगाह पर अकीदत के साथ मन्नत भी मांगते हैं। बुधवार शाम को दरगाह परिसर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। गुरुवार को सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक कव्वाली व भजन गायन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें गायक कलाकार मशकूर नावां, दिलशाद नावां, ढोलक पर किशन कलावत, आर्गन पर किशोर, पैड पर गिरीराज कलावत आदि कलाकारों ने शानदार कव्वाली व भजन का गायन किया। इसी दौरान चौथमल माली गुढ़ा साल्ट, आलूराम प्रजापत ने बैंड बाजे के साथ चादर चढ़ाई।
तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। दरगाह व बालाजी के मंदिर को सुगंधित फूलो से सजाया गया। साथ ही श्रद्धालुओ ने बाबा मदारी शाह की मजार पर चादर चढ़ाई ,शीश नवाया, मन्नते मांगी तो बालाजी के मंदिर पर मंगल कामनाओ के साथ ज्योत ली।
इस दौरान खादिम इरशाद शाह, सदर इकरामुद्दीन शाह, मुस्ताक शाह, रुस्तम शाह, आबिद शाह,सबीर शाह, सत्तार शाह पांचोता, आलुराम प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत ,नागुराम प्रजापत, भोमाराम प्रजापत, कुन्दनमल प्रजापत,लुणाराम गर्वा, प्रधान गर्वा सहित हिन्दू मुस्लिम समुदाय की मातृ शक्ति मौजूद रही।