Invalid slider ID or alias.

कपासन- सिंहपुर जीएसएस से निकलने वाले नारेला फीडर को रात्रि में देने पर जीएसएस मे पहुंचे लोग।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री कालु कुमावत।


कपासन।सिंहपुर जीएसएस से निकलने वाले नारेला फीडर 9 से 2 तक रात में देने का आदेश जारी होने पर लोगों ने 11 दिसंबर रविवार रात को 10 बजे जीएसएस पर पहुंचे और ग्रामीणों ने कहा कि किसानों को दिन में लाइट दि जाए और जो बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं उनको रात में दी जाए मगर कोई सुनने वाला नही। इस साल कपासन क्षेत्र में बारिश कम होने की वजह से तालाबों में पानी नहीं है और कुओं में थोड़ा बहुत पानी है उसको दिन में लाइट देने से थोड़ी बहुत पिलाई कर सकते हैं और रात में देने से फसल सरसों या अन्य फसल हो उसमें पिलाई करना मुश्किल होता है और जीव जंतु का भी भय रहता है इसी को लेकर लोगों ने जीएसएस में जाकर सरकार के कर्मचारियों से ओर सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई की किसानों को लाइट दिन में दी जाए ताकि थोड़ी बहुत पिलाई हो सके।
इस दौरान पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल जाट, मदनलाल, देवीलाल, माधु लाल, रतन लाल, जगदीश, मधरु, शंकर, मुकेश, कालूराम, जमनालाल, बालूराम व अन्य ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

Don`t copy text!